Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु दी स्वीकृति

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदाग्रस्त एवं ग्रामीण क्षेत्र खैर मानसिंह, द्रोण द्वारा, थेवा मालदेवता, अस्थल, अखण्डवाली भिलंग में 500 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की घोषणा के क्रियान्वयन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में  ₹28.69 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री द्वारा गुरुनानक पब्लिक इण्टर कॉलेज खुडबुड़ा मोहल्ला, देहरादून के रेनोवेशन कार्यों के सम्बन्ध में की गई घोषणा के कियान्वयन हेतु ₹99.99 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

मुख्यमंत्री द्वारा ईको टास्क फोर्स गढ़वाल राइफल मुख्यालय गढी कैंट देहरादून के लिए 50 के०एल० क्षमता के जलाशय का निर्माण की घोषणा के कियान्वयन हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए ₹8.11 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जबकि विधान सभा सल्ट के ग्राम सभा कुशिया चौन मल्ला में देवी मंदिर एवं शिव मंदिर का सौन्दर्यीकरण की घोषणा के कियान्वयन हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए ₹23.97 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

मुख्यमंत्री द्वारा खोली से धांडली तक सम्पर्क मार्ग बनाए जाने की घोषणा के कियान्वयन हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त योजना हेतु ₹ 38.82 लाख मां भगवती मंदिर चामी भैसकोट का सौंदर्यीकरण की घोषणा के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए ₹47.00 लाख, गुरु गोरखनाथ मंदिर मेला स्थल विकास व सौंदर्यीकरण के कार्य किये जाने की घोषणा के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त योजना हेतु ₹48.79 लाख, ग्राम पंचायत बौना से धरीतीधार कुलका ट्रेकिंग/पैदल मार्ग निर्माण कार्य की घोषणा के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त योजना हेतु ₹ 75.47 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री द्वारा धारचूला के मदकोट क्षेत्र के अन्तर्गत मन्दाकिनी पुल से ग्राम समा राप्ती तक पैदल अश्व मार्ग का निर्माण की घोषणा के कियान्वयन हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त योजना हेतु ₹44.772 लाख, मां नन्दा सुन्दा मंदिर उद्यमस्थल को पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से विकसित किये जाने की घोषणा के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त योजना हेतु ₹45.00 लाख, ग्राम पक्की खुमरिया में अमन पारूथी के घर तक 200 मीटर सड़क निर्माण किये जाने की घोषणा के कियान्वयन हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते उक्त योजना हेतु ₹19.53 लाख की स्वीकृति के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधान सभा क्षेत्र सोमेश्वर के अन्तर्गत सोमेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण किये जाने की घोषणा के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त योजना हेतु ₹36.85 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Comments