Uttarnari header

uttarnari

सरेआम सड़क पर हंगामा करना युवकों को पड़ा भारी, हवालात में रहकर सारी रात गुजारी

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थान पर लोक शान्ति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत रात्रि चीता कर्मगणों द्वारा रात्रि गश्त की जा रही थी इस दौरान श्रीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ युवकों द्वारा सरेआम गुण्डागर्दी व आपस में गाली-गलौच की जा रही थी। 

चीता कर्मियों द्वारा हंगामा कर रहे युवकों को काफी समझाने का प्रयास कर उन्हें घर जाने के लिये कहा गया लेकिन युवक नहीं माने और हंगामा करते रहे। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा सरेआम गुण्डागर्दी व हंगामा कर रहे युवकों को कोतवाली श्रीनगर ले जाया गया। हंगामा कर रहे 05 युवकों 1.बृजेश भंडारी, 2. प्रेम बहादूर, 3-रघुवीर, 4. रोहन,5-अमित को धारा-170 बी.एन.एस.एस के तहत गिरफ्तार किया गया।

Comments