उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में ग्रुप 'सी' के 241 पदों पर भर्ती निकाल रहा है। इन पदों में सहायक कृषि अधिकारी, तकनीकी सहायक और प्रयोगशाला सहायक शामिल हैं।
इन पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया चालू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 31 जनवरी, 2025 है।
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि 06 फरवरी, 2025 और ऑनलाइन आवेदन अन्तिम तिथि 28 फरवरी, 2025 है। इसके साथ ही लिखित परीक्षा की अनन्तिम तिथि 20 अप्रैल, 2025 है। इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों पद के अनुसार 25,500-1,42,400 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
पद का नाम वैकेंसी
1. सहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा) 07
2. वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक 03
3. फार्मासिस्ट 10
4. कैमिस्ट 12
5. प्राविधिक सहायक वर्ग (अभियंत्रण शाखा) 03
6. प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) 06
7. मशरूम पर्यवेक्षक 05
8. प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) 06
9. प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) 06
10. प्रयोगशाला सहायक 07
11. पशुधन प्रसार अधिकारी 120
12. खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक (कैनिंग) 19
13. खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक (पाककला/कुकरी) 01
14. फोटोग्राफर 03
15. स्नातक सहायक 02
16. प्रतिरूप सहायक 25
17. वैज्ञानिक सहायक 06
18. वन दरोगा
बताते चलें, ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए पदानुसार योग्यता निर्धारित की गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 12वीं पास, बीएससी, डिग्री, डिप्लोमा, मास्टर डिग्री धारक उम्मीदवार पद के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।
वहीं, आवेदन करने वाले अनारक्षित/राज्य के ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि राज्य के एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांर उम्मीदवारों को शुल्क 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।