उत्तर नारी डेस्क
सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर सामने आयी है। आपको बता दें, कि UKSSSC ने 12वीं पास युवाओं के लिए इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक इंटरमीडिएट स्तरीय परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही भर्ती के रिक्त पदों के सापेक्ष दूसरी चयन सूची जारी कर दी है। अब अभिलेख सत्यापन होगा।
आयोग ने पिछले साल 11 जनवरी से 16 फरवरी तक शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा कराई थी। इसके बाद 30 जून को परीक्षा कराई गई थी। चुने गए अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 19 से 30 दिसंबर के बीच हुआ था।
बचे हुए पदों के सापेक्ष दूसरी सूची जारी की गई है। सूची में चयनितों का अभिलेख सत्यापन 18 फरवरी को आयोग कार्यालय में होगा।