उत्तर नारी डेस्क
टिहरी जिले में पुलिस थाना लंबगांव के पास घास काटने गई एक महिला पर गुलदार ने कल दिनदहाडे जानलेवा हमला कर महिला काे घायल कर दिया। घायल महिला काे सीएचसी चाैंड मे प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद हायर सेंटर नई टिहरी बाैराडी रैफर किया गया है। महिला की हालात खतरे से बाहर है पट्टी भदूरा की बाैंसाडी निवासी मीना देवी एंव शारदा देवी दाेनाें महिलाएं अपने गांव के नजदीक पुलिस थाने के निकट मजियाली ताेक मे घास काटने गई थी कि घास काटते वक्त मजियाली पहाडी के पास घात लगाये बैठे गुलदार ने मीना देवी पत्नी मदन सिह पंवार उम्र 55 वर्ष पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले के दाैरान महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास मे घास काट रही महिला शारदा देवी ने हाै हल्ला कर किसी तरह साथी महिला काे गुलदार के चंगुल से बचाया और महिलाओं ने अपनी दारांती एंव रस्सी वहीं छाेड कर पुलिस थाने की ओर भाग खडी हुई। घायल महिला काे परिजनाें द्वारा सीएचसी चाैंड मे लाया गया। जहां डाक्टराें ने महिला काे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर बैैराडी रैफर किया गया। चिकित्सालय अधीक्षक अमित राय ने बताया कि महिला के हाथ पर गुलदार के नाखून के निशान हैं। उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति सामान्य है और वह खतरे से बाहर हैं।