उत्तर नारी डेस्क
विधानसभा भवन में आज अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण के द्वारा रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने बताया कि 2016 में डॉक्टर प्रणब मुखर्जी के द्वारा हमें यह दिया गया था और इसका उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी को पॉलिसी रिसर्च और गवर्नेंस के बारे में जानकारी हो, जिसमें रिसर्च, पढ़ाई और ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई कि आईआईटी रुड़की, आईआईएम काशीपुर, गढ़वाल यूनिवर्सिटी, कुमाऊं यूनिवर्सिटी, दून यूनिवर्सिटी के छात्र इसका हिस्सा बनेंगे और पॉलिसी बनाने व समाज में इसके इंपैक्ट को भी समझेंगे साथ ही इसे इंप्रूव भी करेंगे।
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)
