उत्तर नारी डेस्क
वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में मोदी सरकार ने टैक्सपेयर्स और विभिन्न वर्गों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 12 लाख रुपये तक की आय पूरी तरह टैक्स फ्री होगी। इसके साथ ही सरकार नया टैक्स कानून लाने जा रही है, जिसे अगले सप्ताह संसद में पेश किया जाएगा।
इस बजट में विशेष फोकस किसान, महिला, युवा, बुजुर्ग और मिडल क्लास पर रहा। वित्त मंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई विकास कार्य शामिल हैं।
मुख्य घोषणाएं:-
1- 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
2- बिहार में मखाना बोर्ड का गठन।
3- किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये।
4- बिहार में नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी की स्थापना।
5- 6,500 नई सीटों के साथ IIT का विस्तार।
6- एआई के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना और 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटन।
7- 5 विश्वस्तरीय स्किल सेंटर विदेशों के साथ साझेदारी में।
8- 50 वर्ष के लिए राज्यों को 1.5 लाख करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज।
9- 10 हजार नई मेडिकल सीटों का ऐलान।
10- MSME के निवेश और टर्नओवर लिमिट को बढ़ाया गया।
11- महिलाओं और अनुसूचित जाति/जनजाति को बिजनस शुरू करने पर 5 लाख रुपये की सहायता।
12- 120 नए डेस्टिनेशंस के साथ उड़ान योजना का विस्तार।
13- 2047 तक 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य।
14- 1 लाख करोड़ रुपये का अर्बन चैलेंज फंड।
15- अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर्स की स्थापना।
16- 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी समाप्त, 6 पर 6% कस्टम ड्यूटी।
17- 100 कानूनों को समाप्त करने के तहत जनविश्वास 2.0 की शुरुआत।
वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा, मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय बजट 2025-26 के अंतर्गत 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कहा कि निश्चित रूप से इस कल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश के आम आदमी को लाभ मिलेगा। इस निर्णय से न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद- प्रधानमंत्री जी को बधाई।