Uttarnari header

कोटद्वार : मोबाइल टॉवर से बैटरियां चोरी करने वाले 03 शातिर चोर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 31.01.2025 वादी शक्ति चौहान Jio टॉवर संचालक द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिडकुल क्षेत्र कलालघाटी में स्थित जिओ टॉवर से 03 Cos Light 100 AH बैटरियां चोरी कर दी है। प्रथम सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-48/25, धारा-303(2) भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त सौरभ कुमार, सुरेन्द्र सिंह व अमरदास को चोरी के 03 Cos Light 100 AH बैटरियां  मय एक वाहन छोटा हाथी के साथ कंडी रोड इंटर लॉक फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

Comments