Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नवनिर्वाचित मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत समेत सभी पार्षदों ने ग्रहण की शपथ

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार के मालवीय उद्यान में आज शुक्रवार को नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद गुणवंत द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। 

बता दें, मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत समेत निगम के सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। स्थानीय मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद गुणवंत द्वारा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत और सभी 40 वार्डों के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। नई सरकार की ताजपोशी के लिए इस दौरान नगर निगम की ओर से तैयारियां की गई थीं। सजावट के साथ ही मंच तैयार किया गया। 

शपथ ग्रहण समारोह में लैंसडौन विधायक दलीप महंत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कोटनाला, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अन्थवाल, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments