Uttarnari header

कोटद्वार : चलती बाइक सवार तीन युवकों पर झपटा गुलदार

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में गुलदार के दहशत से पहाड़ से लेकर मैदान में लोग परेशान हैं। आए दिन पहाड़ों में गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। वन विभाग की टीम पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। 

वहीं, अब कोटद्वार से एक घटना सामने आई है। जहां बाइक से गुजर रहे तीन युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया है। हमले में दो युवक घायल हो गए है। दोनों को बेस अस्पताल में उपचार दिया गया। 

जानकारी अनुसार, कोटद्वार की सीमा से सटी बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की कौड़िया वन रेंज के गांव साबूवाला निवासी दो युवक रतन (20) और अमित (18) रविवार सुबह घायल अवस्था में बेस अस्पताल पहुंचे।

युवकों ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे वे हल्लोवाली में रह रहे अपने फूफा नैन सिंह के घर से बाइक लेकर अपने घर लौट रहे थे। रतन ने बताया कि बाइक उनके चाचा का पुत्र सुमित चला रहा था। साबूवाला की आबादी से थोड़ी ही दूरी पर घात लगाए बैठा गुलदार उन पर झपट पड़ा। सुमित ने बाइक की गति बढ़ा दी। जिससे वे गुलदार के हमले में बच निकले।

गुलदार ने उनके पांवों को काफी नोंच लिया। गनीमत रही कि बाइक नहीं गिरी। इससे वे गुलदार का शिकार हो सकते थे। घायल युवकों ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार के हमले काफी बढ़ गए हैं। आपातकालीन वार्ड में मौजूद डॉ. कुसुमा रावत ने युवकों को प्राथमिक उपचार दिया। 

वहीं, कोटद्वार के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुलदार, भालू आदि वन्यजीवों के बढ़ते हमलों से ग्रामीण त्रस्त हैं। ग्रामीणों ने वन अधिकारियों से पिंजरे लगाकर वन्यजीवों को पकड़ने एवं आरक्षित वन क्षेत्रों में छोड़ने की मांग की।


उत्तराखण्ड साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान, जानिए कहां होगी बारिश-बर्फबारी 

उत्तर नारी डेस्क 

 

साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जारी किया है। आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह उत्तराखंड राज्य में मुख्यतः मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा।


साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (10 से 16 फरवरी 2025)

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 10 फरवरी को उत्तराखंड राज्य के पांच पर्वतीय जनपदों पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है जबकि प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

11 फरवरी को भी 5 पर्वतीय जनपदों पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है जबकि प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 12 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम सोच के रहने की संभावना है कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि बारिश की संभावना नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है जिसके चलते बारिश बर्फबारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया फरवरी तीसरे सप्ताह में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

तापमान की बात करें तो प्रदेश में इस सप्ताह और औसत तापमान अधिकतम 25 डिग्री जबकि न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Comments