Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बारातियों ने तोड़े नियम तो पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क


1 बजे 112 इमरजेंसी नंबर पर सूचना मिली कि नजीबाबाद रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट के गेट पर रात 01 बजे बारात चढ़ रही है और रोड पर आतिशबाजी की जा रही है जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चीता पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शिकायत मिलने पर बारातियों को समझाया कि समय बहुत ज्यादा हो गया है रात के 01 बज रहे है आपके कारण आसपास के घरों में रहने वालों को दिक्कत हो रही है। जिसकी शिकायत मिली है। तो आप लोग शांति से अन्दर चले जाइए। 

इतना बोलने पर शराब के नशे में कुछ बाराती पुलिसकर्मियों से भीड़ गए और पुलिसकर्मियों की बातों को अनसुना कर दिया। जिसके बाद चीता पुलिस ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक दीपक पंवार को इसकी जानकारी दी और वो भी मौके पर पहुंचे। 

जहां उन्होंने फिर से बारातियों को समझाने की कोशिश की और सभी बारातियों को बारात घर के अंदर चले जाने को कहा। लेकिन शराब के नशे में बाराती बातों को अनसुना करते रहे और बारातघर के गेट पर आतिशबाजी और बैंड बाजा बजता रहा। 

बार बार समझाने के बाद भी न मानने पर पुलिस ने आखिरकार सख्ती से कार्रवाई की और बैंड वालों को साथ ही शराब के नशे में पुलिस से अभद्रता करने वाले कुछ बारातियों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई, और पूरी रात थाने में उनको रखा। 

सुबह जब दूल्हा खुद शेरवानी पहनकर अपने रिश्तेदारों की तरफ से माफी मांगने पहुंचा और कहा कि दुबारा कभी ऐसी गलती नहीं होगी, तब जाकर पुलिस ने चालान करके उन्हें सुबह छोड़ दिया। वहीं, इस संबंध में कोटद्वार कोतवाली के SSI उमेश कुमार ने बताया कि रात लाए गए पांच बारातियों के चालान करके उन्हें सुबह छोड़ दिया गया।

वही, बारातघर के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि कावण यात्रा के कारण जाम लगने के कारण बारात कुछ ज्यादा ही देर से पहुंची, करीब 12 बजे बारात पहुंची और नाश्ता करने के बाद 01 बजे सड़क पर बारात चढ़त हो रही थी। जिससे आसपास के लोगों ने परेशानी होने पर 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और जनता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की।

Comments