Uttarnari header

uttarnari

निशा जीना बनी उत्तराखण्ड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी टॉपर, स्वर्ण पदक से राज्यपाल ने किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र की रहने वाली निशा जीना ने यूजी में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया। उत्तराखण्ड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरिद्वार में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में निशा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है। वहीं, निशा की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय बनी, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणा बनकर उभरी।

बता दें, निशा उत्तराखण्ड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज की छात्रा रही है। उन्होंने यूजी में 2018-2024 बैच में विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही निशा जीना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ऑकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट से हासिल की है। निशा के पिता बचीं सिंह जीना जहां राजस्व विभाग में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां सरस्वती जीना सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं। निशा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। निशा के अनुसार, उनके माता-पिता और शिक्षकों के बिना यह सफलता संभव नहीं होती।

Comments