उत्तर नारी डेस्क
श्री बी.के. श्रीवास्तव प्रबंधक स्वर्गाश्रम ट्रस्ट द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर दिनांक 15.02.2025 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में राधाकृष्ण मंदिर व राम मंदिर का ताला तोड़कर छत्र, मूर्तियां व कंबल आदि सामान चोरी कर दिया है। इस सूचना के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 06/25, धारा- 331(4)/305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में रात्रि में घटनास्थल के आसपास घूम रहे सभी संदिग्धों से पूछताछ कर सभी सम्भावित स्थानों पर कई सीसीटीवी कैमरों को चैक व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अजीत उरांव को गीता भवन घाट से शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।