Uttarnari header

उत्तराखण्ड में खिली रहेगी चटख धूप, सुहाना रहेगा मौसम

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके साथ ही बीते कुछ दिनों से पारे में भी लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला रहा। 


पहाड़ों पर ख‍िलेगी चटख धूप, सुहाना रहेगा मौसम


देहरादून। उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके साथ ही बीते कुछ दिनों से पारे में भी लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि, गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला रहा।

यहां दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही और तेज हवाएं भी चलीं। जिससे पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। 


तापमान में हुआ है इजाफा

आपको बता दें क‍ि देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिलने से तपिश महसूस की जा रही है। पारे में भी खासा इजाफा हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक पहुंच गया था।


फरवरी का पहला पखवाड़ा सबसे गर्म

बीते बुधवार को भी सूरज के तेवर तल्ख रहे और पारा 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। वर्ष 2020 के बाद इस बार फरवरी का पहला पखवाड़ा सबसे गर्म है। इसके अलावा कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारा सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।


इस वर्ष शीतकाल में बारिश काफी कम रही

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस वर्ष शीतकाल में बारिश काफी कम रही है। जनवरी से अब तक प्रदेश में करीब 90 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। इसका प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोभ का कमजोर बने रहना है। हिमालयी क्षेत्र में कहीं कहीं पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर रहा, लेकिन ज्यादातर क्षेत्र शुष्क रहे।


सामान्‍य से अध‍िक रहेगा तापमान

इससे आने वाले समय में वातावरण में नमी कम रहने और आर्द्रता घटने की आशंका है। जिससे तापमान भी सामान्य से अधिक रह सकता है।


शहर, अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान

देहरादून- 24.0 और 8.0

ऊधमसिंह नगर- 24.2 और 5.7

मुक्तेश्वर- 18.6 और 1.8

नई टिहरी- 15.6 और 3.6

Comments