Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का हुआ निधन

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के प्रसिद्व हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का आज लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। घनानंद का निधन उत्तराखण्ड के लिए, पहाड़ी रंगमंच के लिए और गढ़वाली फ़िल्म जगत से लिए एक बहुत बड़ा नुक़सान है।

बता दें, उत्तराखण्ड के मशहूर हास्य कलाकार घनानंद का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ। उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई। उन्होंने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया। उन्होंने उत्तराखण्ड की कई फिल्मों में भी काम किया है। जिसमें घरजवैं, चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, जीतू बगडवाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज प्रमुख हैं। 1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन में काम किया।

Comments