Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : KBC 16 के मंच पर पहुंचे IIT के छात्र प्रियांशु चमोली, जीते लाखो रूपये

उत्तर नारी डेस्क 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में उत्तराखण्ड के 19 वर्षीय प्रियांशु चमोली ने 12.50 लाख रुपये जीते हैं। बीते सोमवार के एपिसोड में प्रियांशु ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर शानदार खेल खेला। उन्होंने वहां पर अपने संघर्षों की कहानी सुनाकर सबका दिल जीत लिया। 

बता दें, प्रियांशु चमोली मूल रूप से उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले है। वर्तमान में वे अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा वन के महालक्ष्मी ग्रीन मेंशन सोसाइटी में रहते हैं। प्रियांशु चमोली डीपीएस ग्रेटर नोएडा से 10वीं परीक्षा 99.8% और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 98% अंक से पास की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2023 में IIT दिल्ली में एडमिशन लिया। वर्तमान में वे IIT दिल्ली से कम्प्यूटेशनल मैकेनिक्स (Computational Mechanics) में बीटेक 2nd ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, अब वो काफी सालों की मेहनत के बाद बिग बी के शो पर पहुंचे और हॉट सीट पर भी बैठे। इस दौरान उन्होंने अपने ज्ञान से 12.50 लाख रुपए की राशि अपने नाम की। वहीं खेल के दौरान प्रियांशु ने बिग बी को बताया कि IIT में पहले साल के दौरान उन्होंने अपने उन दोस्तों को ट्यूशन दी जो टर्म एग्जाम में फेल हो गए थे। उनके पढ़ाने से वो एग्जाम पास कर पाए। शो में प्रियांशु ने ये भी खुलासा किया कि वो अपनी जीती हुई राशि को समाज की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करेंगे। 

अमिताभ बच्चन मिलकर गर्व महसूस हुआ

प्रियांशु के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में उनके माता-पिता भी पहुंचे थे, वे बिग बी से मिलकर बेहद खुश हो गए। प्रियांशु के पिता मनोज चमोली DPS ग्रेटर नोएडा में लाइब्रेरियन हैं, उनकी माता सुषमा चमोली होम मेकर हैं। प्रियांशु के छोटे भाई दिव्यांशु चमोली 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं। पिता मनोज चमोली ने बताया कि महानायक अमिताभ बच्चन मिलकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। अमिताभ बच्चन को सामने से देखना उनके हर प्रशंसक का सपना होता हमें वो मौका मिला। उनके साथ बिताए पल हमारे लिए हमेशा यादगार रहेंगे।

Comments