Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे। उन्होंने दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। आईपीएस अधिकारी IG केवल खुराना का लम्बे समय से केंसर का इलाज चल रहा था।

बता दें, केवल खुराना SSP देहरादून व निदेशक ट्रैफिक व होमगार्ड की जिम्मेदारी देखते हुए कई बड़े निर्णय व जनहित के कार्य किये। जिनकी तारीफ आज भी धरातल पर आमजन तक में होती है।

उत्तराखण्ड कैडर 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और इंस्पेक्टर जनरल (IG) केवल खुराना का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और अपने इलाज के दौर से गुजर रहे थे।

IPS केवल खुराना एक काबिल, कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें एसएसपी देहरादून, निदेशक ट्रैफिक और होमगार्ड की जिम्मेदारी शामिल है। उनके निर्णय और जनहित में किए गए कार्य आज भी आमजन के बीच सराहे जाते हैं। उनकी प्रशासनिक क्षमता और समर्पण ने उन्हें राज्य पुलिस और प्रशासन में एक विशिष्ट पहचान दिलाई।

Comments