Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : यमकेश्‍वर आएंगे UP के CM योगी आदित्यनाथ

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह फरवरी को उत्तराखण्ड आ सकते है। जानकारी अनुसार, वह भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंच सकते हैं। यहाँ से वह गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही वह यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की जा रही है। 

सूत्रों की मानें तो उत्तराखण्ड के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए कांडी स्थित लोनिवि के हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए लोनिवि दुगड्डा तैयारियां करने में जुटा है। वहीं यमकेश्वर रपटे में स्थित हेलीपैड को भी दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। 

Comments