Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में मौसम का बदलाव, इन जिलों में होगी बारिश, पढ़ें मौसम अपडेट

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में तीन फरवरी की रात से मौसम में बदलाव देखा गया। सोमवार को देर रात बारिश होने से प्रदेशभर में सर्द हवाएं चलने लगीं। मंगलवार को भी कई पर्वतीय जिलों में बारिश हुई, जिससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड लौट आई। मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी यानी आज भी बारिश होने की संभावना है। 

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से बदले मौसम के पैटर्न का तापमान पर सीधा असर देखने के लिए मिला। इसकी बड़ी वजह यह है कि भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में आने वाला तूफान वेस्टर्न डिस्टर्बन्स पर्वतीय इलाकों तक नहीं पहुंच पाया। जिसके कारण दिन-रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन सोमवार देर रात से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी देहरादून सहित उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में आज (बुधवार) हल्की बारिश की संभावना है। वहीं कुछ जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Comments