Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड का मौसम पूर्वानुमान जारी, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

बुधवार 12 फरवरी को राज्यभर में मौसम शुष्क है। सुबह से ही देहरादून सहित कई जिलों में धूप खिल गई थी। हालांकि बीच बीच में बादल भी नजर आ रहे हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 15 फरवरी तक इसी तरह का मौसम रहेगा। 

16 और 17 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। शेष जिले शुष्क रहेंगे। 18 फरवरी को राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। 16 और 17 फरवरी को राज्य के बारिश प्रभावित पर्वतीय जिलों में 3200 मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी संभावित है।


देहरादून का तापमान, इस दिन बारिश संभावित

आज 12 फरवरी की सुबह करीब पौने 11 बजे तक देहरादून का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। इसके 13 फरवरी तक अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री रहने की संभावना है। 

14 से 19 फरवरी तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 23, 23, 23, 24, 23, 22 डिग्री रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 11, 11, 12, 11, 12, 11 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। 17 फरवरी को छोड़कर आज 12 से 19 फरवरी तक देहरादून में कहीं कहीं बादल भी छाए रह सकते हैं। 19 फरवरी को देहरादून में बारिश की संभावना भी है।

Comments