उत्तर नारी डेस्क
हिंदी सिनेमा में अपने अभिनव का लोहा मनवाने वाले प्रसिद्ध कलाकार अनुपम खेर और अनिल कपूर धर्मनगरी हरिद्वार में कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपना 70वा जन्मदिन जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के सानिध्य में सनातन पद्धति से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर मनाया। साधु संतों द्वारा भी अनुपम खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।
अनुपम खेर का कहना है कि यह मेरा सौभाग्य है कि 70वें जन्मदिन को मेरे द्वारा सनातन पद्धति से मनाया गया और मुझे साधु संतों का आशीर्वाद मिला। वही अनुपम खेर ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना भी की। अनुपम खेर का कहना है की फिल्म जगत को उत्तराखण्ड में बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जा रहे लिए। हमारी आने वाली फिल्म उत्तराखण्ड में बनाई गई है और इसमें राज्य सरकार का बहुत साथ मिला। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव आज पूरे विश्व में बढ़ाया है।
अभिनेता अनिल कपूर ने अनुपम खेर के साथ अपनी 40 साल पुरानी दोस्ती को याद करते हुए कहा कि वह न केवल शानदार अभिनेता बल्कि एक सच्चे मित्र भी हैं। वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि अनिल कपूर के राशन कार्ड पर मेरा नाम लिखा है। मैं इनके यहां ही रहता हूँ। इनके परिवार से मेरे पारिवारिक संबंध हैं।