Uttarnari header

uttarnari

बाइक से खतरनाक व जानलेवा स्टंट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 


आजकल की युवा पीढ़ी को हैरतअंगेज करतब दिखाकर यूट्यूब, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम में वीडियो रील बनाना बहुत पसंद आता है। परन्तु कई बार ऐसे वीडियो के चक्कर में वह चंद लाइक्स पाने के लिए जोखिम भरे करतब या जानलेवा स्टंट तक करते दिखाई पड़ते हैं। जो कई बार उनके लिए ही खतरनाक साबित हो जाते हैं। अब ऐसे में तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटबाजी करने का शौक रखने वाले युवाओं के लिए यातायात पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इधर वीडियो अपलोड हुआ नहीं कि तुरंत स्टंटबाजों के खिलाफ शांति भंग का चालान किया जाएगा।

बता दें, उत्तरकाशी निवासी युवक द्वारा मोटरसाइकिल से खतरनाक व जानलेवा स्टंट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा आज यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान उक्त युवकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन को सीज कर चालानी कार्रवाई की गयी।

उक्त दोनों युवकों की पुलिस द्वारा काउंसलिंग कर समझाया गया तथा भविष्य हेतु चेतावनी गयी। युवकों द्वारा मांफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा कृत्य न करने व अन्य लोगों से भी ऐसा न करने की अपील की गयी।

Comments