Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के चंचल सिंह बने सेना में लेफ्टिनेंट, अब करेंगे देशसेवा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड वीरों की भूमि रही है। आज देश की सेना को सबसे ज्यादा अफसर और फौजी देने के मामले में उत्तराखण्ड अव्वल राज्यों में से एक है। वहीं, उत्तराखण्ड में हर पांचवे परिवार से एक सदस्य देश की सेना में शामिल है। गर्व की बात यह है कि आज की युवा पीढ़ी भी इस परंपरा का निर्वहन कर रही है। जिनमें पिथौरागढ़ जिले के चंचल सिंह चौहान का नाम भी शामिल हो चुका हैं।

बता दें, सीमांत जिले पिथौरागढ़ के स्यांला गांव के रहने वाले चंचल सिंह चौहान भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट बने है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लगातार तीसरी पीढ़ी बनकर देश सेवा करने का फैसला लिया है। दरअसल चंचल के दादा केशर सिंह चौहान, पिता देवेंद्र सिंह चौहान सेना से सेवानिवृत्त है। जबकि चंचल की दादी हरी देवी व माता गीता चौहान गृहणी है। बताते चले चंचल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिमालय पब्लिक स्कूल एपीएस व एसआईटी पिथौरागढ़ से पूरी की है।

Comments