Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : DM ने खाद्य गोदाम गूलरघाटी का किया औचक निरीक्षण, ये दिए कड़े निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने कल खाद्य गोदाम गूलरघाटी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर मेंटेन न होने, अनाज रखने के लिए रेक न होने, रेट ट्रैप न होने और सिलाई भी निर्धारित सुतली से नहीं होने जैसे निर्धारित मानको का पालन नहीं करने पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ विपणन अधिकारी विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ARO अजय रावत की प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने, वेतन बंद करने और विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अनाज के सैंपल भरवाए, जिनमें सैंपल फेल होने पर जिलाधिकारी ने कुंटलों अनाज को खाने लायक न होने पर नष्ट करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में कहां कि बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और आम जनमानस की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान गोदाम में अनाज रखने के लिए मानकों के अनुसार व्यवस्था नहीं पाई गई। उन्होंने अपने सामने बोरियों का वजन कराया, जिसमें लिखे गए वजन से कम वजन पाया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र देव, फूड सेफ्टी ऑफिसर सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Comments