उत्तर नारी डेस्क
भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता (ग्रुप-सी) के 611 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आपको बता दें, इस भर्ती में सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल उत्तराखण्ड राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा, जबकि अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 12 मार्च 2025 कर दी गई है। पहले यह तिथि 07 नवंबर 2024 निर्धारित थी।
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।
एलटी डिप्लोमा या बीएड डिग्री अनिवार्य है।
वेतनमान
₹47,600 – ₹1,51,100 प्रति माह।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।
आयु की गणना 01 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
उत्तराखण्ड के एससी/एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन’ सेक्शन पर क्लिक करें।
संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।