Uttarnari header

uttarnari

लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने होली मिलन कार्यक्रम में गाया ऐसा गाना कि बढ़ गया राजनीतिक पारा

उत्तर नारी डेस्क 


प्रदेश भर में होली का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां शहर से लेकर गांव में लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दीं। 

वहीं सभी घरों में विशेष पकवान भी बनाए गए। जिसमें लोगों ने एक-दूसरे के घरों का दौरा कर पकवानों का आनंद लिया। होली के इस अवसर पर शहरों से लेकर पहाड़ के पूरे गांवों में लोगों ने पूरे दिन रंग-गुलाल खेला और एक-दूसरे को पकवान व मिठाइयां खिलाईं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने होली के पर्व की जमकर बधाइयां दी।

तो कहीं होली मिलन कार्यक्रम में महफिल जमी। ऐसी ही एक महफिल लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने जमाई जहां होली मिलन कार्यक्रम में उन्होंने हाथों में हारमोनियम बजाते हुए सुरों के ऐसे राग छेड़े, जो अब चर्चाओं का विषय बन गए। उन्होंने अपने गीतों के बोल में ऐसे शब्द-भेदी तीर छोड़े हैं जिससे सियासी पारा चढ़ गया है।

दरअसल, होली मिलन कार्यक्रम में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने गढ़वाली में 'मत मारो मोहन पिचकारी...' गीत गाया। गीत के आगे के अंतरे में उन्होंने इन दिनों सूबे में चल रहे सियासी माहौल पर निशाना साध लिया। जिसकी अब खूब चर्चाएं हो रही है। नेगी दा के इस गाने से सियासी हलकों में हलचल सी मच गई है।





Comments