Uttarnari header

uttarnari

6 साल से फरार वन अधिनियम का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

उत्तर नारी डेस्क 

थाना गोपेश्वर ने एक बड़ी कार्रवाई में वन विभाग से जुड़े एक मामले में 6 साल से फरार आरोपी प्रेम बहादुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया आरोपी लगभग 6 साल से अज्ञात स्थान पर छिपे रहने के बाद पकड़ा गया है। थाना गोपेश्वर में पंजीकृत मु0अ0सं0 17/15 धारा 26(छ) वन अधिनियम में आरोपी प्रेम बहादुर पुत्र श्री कृष्ण बहादुर निवासी ग्राम बाजूरा नेपाल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था, जो लगभग 6 वर्ष से अपनी गिरफ्तारी के डर से अज्ञात स्थान पर छिपे बैठा था। 

सुरागरसी/पतारसी के दौरान थाना गोपेश्वर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि प्रेम बहादुर उपरोक्त वन विभाग कोसा रेंज जोशीमठ में धारा 26 (छ) वन अधिनियम में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाडी में निरुद्ध है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के स्थायी वारंट के निष्पादन हेतु सम्बन्धित न्यायालय को अभियुक्त की नियमानुसार तलबी बावत प्रार्थना पत्र दिया गया। मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को थाना गोपेश्वर में पंजीकृत उक्त अभियोग में तलब किया। आज आरोपी से पूछताछ व अग्रिम कार्यवाही के बाद आरोपी को उक्त अभियोग में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेजा दिया।

Comments