उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड शासन के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन लगातार अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। राज्य में पिछले 15 दिनों में 50 से ज्यादा अवैध रूप से संचालित मदरसों को सीज किया जा चुका है। इसी कड़ी में कोटद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सोमवार 17 मार्च को भी प्रशासन की टीम ने कोटद्वार के ग्रास्टनगंज स्थित मदरसे को सीज किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
बता दें, आज कोटद्वार में प्रशासन ने ग्रासटनगंज ईदगाह परिसर में अवैध रूप से संचालित एक मदरसे को सीज किया है। एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, कोतवाली पुलिस, शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग की टीम द्वारा आज ये कार्यवाही की गई है। वहीं, उत्तराखण्ड मदरसा एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमूम कासमी ने बताया कि राज्य सरकार का ये कदम सराहनीय है। बताया कि कोटद्वार का ये मदरसा उत्तराखण्ड मदरसा एजुकेशन बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं है जबकि जो मदरसे बोर्ड में रजिस्टर्ड है उनमें शिक्षा के साथ ही खेल, योगा और अन्य गतिविधियां भी कराई जा रही है। इसलिए बिना रजिस्ट्रेशन के मदरसों पर कार्यवाही जरूरी है।