Uttarnari header

इस गाने के लिए उत्तराखण्ड के जुबिन नौटियाल को मिला IFFA अवार्ड

उत्तर नारी डेस्क 

अपनी दिलकश आवाज से करोड़ों युवाओं की पसंद बन चुके उत्तराखण्ड के लाल जुबिन नौटियाल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी यानी आईफा अवार्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया। जुबिन नौटियाल ने फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गीत ‘दुआ’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (पुरुष)’ का अवॉर्ड अपने नाम किया। यह उनके करियर का दूसरा IIFA अवॉर्ड है, जिसने उनके गायकी के सफर को चार चांद लगा दिया।

बता दें, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (IIFA), ने अपनी 25वीं सालगिरह को एक ऐतिहासिक और भव्य समारोह के साथ मनाया। इस बार यह आयोजन राजस्थान की शान जयपुर में हुआ, जहां बॉलीवुड के सितारों, संगीतकारों और कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से समां बांध दिया। वहीं, इस समारोह का सबसे भावुक और चर्चित क्षण तब आया जब मशहूर पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गीत ‘दुआ’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (पुरुष)’ का अवॉर्ड अपने नाम किया। ‘दुआ’ एक ऐसा गीत है जो अपनी मधुरता और भावनात्मक गहराई के लिए पहले ही प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हो चुका था, और अब इसने जुबिन को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिलवाया। वहीं, अवॉर्ड लेते समय जुबिन का भावुक भाषण सभी के दिलों को छू गया। उन्होंने कहा, “यह अवॉर्ड मेरे प्रशंसकों और मेरे परिवार के लिए है, जो हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाते हैं। उनकी वजह से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं।” इस खास मौके पर उनके माता-पिता भी जयपुर में मौजूद थे, और उनकी आंखों में गर्व और खुशी के आंसू साफ झलक रहे थे। जुबिन की यह जीत न केवल उनके लिए, बल्कि उनके लाखों प्रशंसकों के लिए भी एक उत्सव का क्षण बन गई। 

गौरतलब है कि, सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (पुरुष)’ की श्रेणी में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जुबिन नौटियाल के साथ इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नाम – अरिजीत सिंह, करण औजला, दिलजीत दोसांझ और मित्राज़। ये सभी गायक अपनी-अपनी शैली और गायकी के लिए मशहूर हैं, लेकिन जुबिन ने ‘दुआ’ की भावनात्मक अपील और अपनी मखमली आवाज से जजों का दिल जीत लिया। वहीं, जुबिन की झोली में अनगिनत पुरस्कार हैं, वे दादा साहब फालके अवॉर्ड भी जीत चुके हैं और अब दूसरी बार आईफा अवॉर्ड जीतने पर उन्होंने इतिहास रचा है।


Comments