उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा जनपद में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस द्वारा दैनिक चेकिंग अभियान के तहत आज दिनांक 09.03.2025 को BEL रोड देवरामपुर मार्ग के पास से एक व्यक्ति सुमेर सिंह के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। इस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु.अ.स.-74/25, धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।