उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं का भारतीय सेना में जाना बचपन से देखा एक सपना होता है। भारतीय सेना में शामिल होने के सपने को साकार करने के लिए कई युवा जी तोड़ मेहनत कर सेना में जगह बनाते है और राज्य का नाम गौरवान्वित करते हैं।
आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। हम बात कर रहे हैं मूल रूप से चंपावत जिले के लोहाघाट के रायनगर चौड़ी के मूल निवासी मयंक राय की जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन परिवार का नाम रोशन किया हैं।
आपको बता दें, मयंक राय चंपावत जिले के लोहाघाट के रायनगर चौड़ी के मूल निवासी हैं। मयंक ने होली विजडम स्कूल लोहाघाट कक्षा 9 तक की पढ़ाई पूरी की, उसके बाद की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से पूरी की है। मयंक राय के पिता कमल राय और माता रीता राय दोनों की अध्यापक हैं।
मयंक के पिता एक सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं, वहीं उनकी माता होली विजडम स्कूल में तैनात हैं। कुछ दिनों पहले ही मयंक के बड़े भाई गौरव राय का केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सीनियर ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। मयंक की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों में ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है।