उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। बता दें, रोडवेज डिपो को आवंटित चार बीएस-6 बसों में से दो नई बसें आखिरकार ऋषिकेश डिपो से श्रीनगर पहुंच गई हैं। सोमवार को इनके हस्तांतरण के आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए। वहीं, अब इन बसों के चलते यात्रियों का सफर आरामदायक और आसान होने वाला है।
गौर हो कि, पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर गढ़वाल के लिए पूर्व में श्रीनगर डिपो को चार बसें आवंटित हुई थीं, लेकिन दो बसें ऋषिकेश डिपो में ही संचालित हो रही थीं, जिससे श्रीनगर डिपो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण श्रीनगर से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर रूट पर केवल दो बसों से ही सेवाएं चलाई जा रही थीं। लगातार संचालन के चलते बसों के मेंटेनेंस में परेशानी हो रही थी, जिससे यात्रियों को भी असुविधा झेलनी पड़ रही थी। अब दो नई बसें मिलने से मेंटेनेंस संबंधी दिक्कतें कम होंगी और श्रीनगर- दिल्ली रूट पर बस सेवाएं सुचारु रूप से चल सकेंगी।