Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पोकलैंड मशीन से डीजल और टूल किट चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

 उत्तर नारी डेस्क 

आज 28 मार्च को वादी सुमित निवासी-आदर्श ग्राम ऋषिकेश द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि मोहन चट्टी के पास ग्राम कुमारथा में मेरा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जहां पर सड़क कंस्ट्रक्शन के उपयोग में रखे डीजल, पोकलैंड मशीन का डीजल और टूल किट चोरी हो गया है। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0सं0- 13/2025, धारा-303(2) BNS पंजीकृत किया गया।

थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण व आसपास लोगों से की गयी पूछताछ से जुटायी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर व सीसीटीवी कैमरों को चैक कर तकनीकी सहायता व कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त जितेन्द्र व ऐताबुल हसन को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया।

Comments