उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 02.03.2025 को स्थानीय निवासी रूप सिंह द्वारा थाना रिखणीखाल पर अपने पुत्र धीरज (उम्र 28 वर्ष) के सुबह के समय घर से बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना दी गयी साथ ही बताया कि वह मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है। जिस पर रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा इस सूचना पर त्वरित कार्रवाही करते हुए तत्काल गुमशुदा की तलाश हेतु थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाकर जगह जगह पर चेकिंग की गई।
उक्त गुमशुदा व्यक्ति की तस्वीरों व हुलिया अनुसार खोजबीन शुरू की गयी और विभिन्न ग्रुप में गुमशुदा की फोटो और डिटेल भेजकर, बस टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ कर पुलिस द्वारा तलाश हेतु किये गये कड़े प्रयासों के फलस्वरूप उपरोक्त गुमशुदा व्यक्ति को सिसल्डी बैरियर चेक पोस्ट के पास से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा को सकुशल बरामद कर सकुशल उसके परिजनों (पिता) के सुपूर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गई मदद व त्वरित कार्यवाही का परिजनों द्वारा आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।