Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : स्कूटी चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की हुई स्कूटी को भी किया बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 28 मार्च को वादी पवन सिंह, निवासी- बूँगा, सतपुली द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि मोहन चट्टी फ्रेंड्स अड्डा रिजॉर्ट के पास दो दिन पूर्व मेरे द्वारा अपनी स्कूटी (संख्या-DL3SBR 6630) खड़ी की गई थी और इसके बाद मैं अपने निजी कार्य से बाहर चला गया था लेकिन जब आज सुबह में अपनी स्कूटी लेने पहुंचा तो मेरी स्कूटी वहां पर नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे चोरी कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0सं0- 14/2025, धारा-303(2) BNS पंजीकृत किया गया।

थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा मोहन चट्टी के आस पास व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें आसपास लोगों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने व दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। तकनीकी सहायता व कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए सभी चेकिंग प्वाइट्स पर चोरी हुई स्कूटी को भी बरामद करने हेतु चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में चोरी हुई स्कूटी को अमित ग्राम बागड़पुर हापुड़ उ0प्र0 को चीला रोड़ के पास से चोरी की हुई स्कूटी (संख्या-DL3SBR 6630) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments