Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : हूटर बजाना पड़ा यूपी के युवकों को भारी, वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 9 मार्च को पुलिस चौकी श्रीकोट के पास  तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले वाहन चालक अनुराग त्रिपाठी,निवासी कानपुर उ.प्र. जिसके द्वारा वाहन के शीशों में ब्लैक फिल्म व वाहन में हूटर लगाकर वाहन को खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था और अपने साथियों के साथ मिलकर अभद्रता व हुड़दंग किया जा रहा था। 

पुलिस टीम द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर चालक व वाहन में सवार अन्य तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते मौके पर सभी को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को सीज किया गया। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।मिशन मर्यादा अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने या अमर्यादित आचरण करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

Comments