उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों के क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा रेहड़ी, ठेली, फड़ आदि लगाकर आवागमन को बाधित करने वालो स्वामियों/ फल विक्रेताओं को वैध लाइसेंस बनवाकर निर्धारित स्थानों में व्यापार करने की लगातार हिदायत दी जा रही है। इसी क्रम में कोटद्वार व श्रीनगर में बाजार गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से लगायी गयी ठेली, रेहड़ी, व्यापारियों व फल विक्रेताओं को नियमित जगहों पर ही दुकानें, ठेली लगाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है जिससे कि यातायात बाधित ना हो व आम जनमानस को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही सड़को पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, रेहड़ी, ठेली, फड़ आदि के स्वामियों के विरूद्ध पौडी पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है।