उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पिछले दो दिनों से बारिश और पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है इसी बीच मौसम विभाग ने तीन जिलों रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में बारिश हो रही है और 3000 या उससे अधिक मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी हो रही है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 28 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 3200 से 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर भारी हिमपात होने की संभावना है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। ऐसे में आमजनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (NDMA) की ओर से जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अलर्ट मोड़ पर रहें और सतर्कता बरतें। किसी भी आपदा कि स्थिति में तत्काल राहत कार्यों को अंजाम दें। आदेश में सभी विभागीय अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया है।