Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के प्रांजल उपाध्याय ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा, देश भर में हासिल की 34वीं रैंक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के होनहार युवा प्रांजल उपाध्याय ने न केवल गेट परीक्षा में सफलता पाई है बल्कि परीक्षा परिणामों में समूचे देश में 34वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। बता दें, प्रांजल उपाध्याय मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के गुना किटान ग्राम सभा के गोदीगाढ़ के निवासी है। प्रांजल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, प्रांजल उपाध्याय का परिवार वर्तमान में नैनीताल जिले में रहता है। प्रांजल के पिता खिलपति उपाध्याय जहां हाइकोर्ट नैनीताल में वरिष्ठ अधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनकी मां ममता उपाध्याय एक कुशल गृहणी है।प्रांजल ने देश भर में आयोजित प्रतिष्ठित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में 34वीं रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। प्रांजल ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। वहीं, प्रांजल उपाध्याय ने पिछले वर्ष भी गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वर्तमान में वे एनआईटी दीमापुर (National Institute of Technology) में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष के छात्र हैं।

Comments