Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के राघव जुयाल को IFFA में मिला बेस्ट नगेटिव अभिनेता का अवार्ड

उत्तर नारी डेस्क 

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी ने बीते 9 मार्च की शाम जयपुर में भव्य आयोजन किया। जहां उन्होंने उन स्टार्स को सम्मानित किया जिन्होंने पिछले साल 2024 में अपनी फिल्मों से दर्शकों को काफ़ी मनोरंजित किया। आईफा ने कई केटेगरी में अवार्ड दिए है। जिनमें कार्तिक आर्यन, नितांशी गोयल, राघव जुयाल, कुणाल खेमू समेत कई स्टार्स के नाम ये अवार्ड रहें। वहीं उत्तराखण्ड से अभिनेता राघव जुयाल को उनकी फिल्म किल के लिए आइफा में सर्वश्रेष्ठ नेगेटिव अभिनेता का पुरस्कार मिला। 

आपको बता दें, डांसर और होस्ट, अभिनेता राघव जुयाल को मनोरंजन उद्योग के लिए 14 साल के अथक समर्पण के बाद अपना यह पहला आइफा पुरस्कार मिला है। यह उपलब्धि देहरादून से बॉलीवुड के भव्य मंच तक राघव की अविश्वसनीय यात्रा में एक मील का पत्थर है। इस दौरान राघव ने कहा कि, जब मैं 14 साल पहले देहरादून में था, तो मेरे पास दो विकल्प थे। एक देहरादून में रहना और दूसरा बॉम्बे के लिए ट्रेन पकड़ना। मैंने वह ट्रेन पकड़ी और खाली हाथ वीटी स्टेशन आ गया। और अब, मैं अपने साथ बहुत कुछ लेकर जा रहा हूं। इस उद्योग ने मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया है, जिसका मैं हकदार हूं।

दर्शकों के अटूट समर्थन को स्वीकार करते हुए, राघव जुयाल ने कहा, मैंने बैक डांसिंग, शो होस्ट करने और इस उद्योग के हर पहलू को जानने में कई साल बिताए हैं। घर पर अपने परिवार के साथ टीवी पर एक छोटे लड़के के रूप में आइफा देखने से लेकर अब यहाँ खड़े होकर यह पुरस्कार स्वीकार करने तक, ऐसा लगता है कि जीवन का चक्र पूरा हो गया है। वहीं, राघव ने पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित किया, जो समारोह में मौजूद थे।

Comments