Uttarnari header

uttarnari

होली को लेकर हल्द्वानी में आज से 16 मार्च तक रूट डायवर्जन

उत्तर नारी डेस्क 

होली पर्व पर यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। पहाड़ से आने-जाने वाले वाहनों की शहर में नो एंट्री कर दी गई है। बाईपास से वाहनों को निकाला जाएगा। यातायात डायवर्जन प्लान 13 मार्च से 16 मार्च तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा। होलिका दहन कार्यक्रम के लिए वाहनों के रूट व पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है।


1. बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से होकर गौलापार से नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगें, एवं शेष वाहन गांधी इण्टर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा से जेल रोड व मुखानी चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2. रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहन रुद्रपुर पंतनगर फ्लाईओवर से पंतनगर-लालकुआं/गन्ना सेंटर से तीनपानी फ्लाईओवर होते हुए गौलापार से नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे, एवं अन्य वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर जेल रोड व मुखानी चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3. रामनगर,बाजपुर-कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहन  मंगोली होकर अपने गंतव्य को जाएंगे एवं अन्य वाहन ऊंचापुल, कुसुमखेड़ा, सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा, लालडॉट तिराहा,  मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा ,व जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

4. होलिका दहन कार्यक्रम के समय मंगल पड़ाव से नैनीताल बैंक तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

5. होलिका दहन के समय हल्द्वानी से रामपुर रोड, बरेली रोड की ओर जाने वाली समस्त बसें रोडवेज पूर्वी गेट से बनभूलपुरा होकर गौलापुल से अपने गंतव्य को जाएंगी।

6. पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र-किच्छा, बरेली, रुद्रपुर,रामपुर चोरगलिया, सितारगंज, दिल्ली आदि स्थानों की ओर जाने वाले समस्त वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

7. पर्वतीय क्षेत्र से कालाढूंगी, रामनगर, काशीपुर, बाजपुर को जाने वाले समस्त वाहन भवाली मस्जिद तिराहा से नंबर वन बैंड से डायवर्ट होकर और नैनीताल से  रूसी 2 बैण्ड से रूसी बाईपास होकर मंगोली से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

8. काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त  वाहन-कॉलटैक्स/हाईडिल तिराहा/महारानी होटल तिराहा/ डिग्री कॉलेज तिराहा/तिकोनिया/नैनीताल बैंक तिराहा से डाइवर्ट होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।


होलिका दहन कार्यक्रम हेतु पार्किंग व्यवस्था-

1. समस्त दुपहिया वाहनों की पार्किंग मिनी स्टेडियम/ओके होटल ऑटो स्टैंड व सिंधी चौक  मैजिक स्टैंड पर रोड के बांई ओर रहेगी।

2. अन्य समस्त वाहन- एच एन इंटर कॉलेज, लक्ष्मी शिशु मंदिर, तहसील परिसर, सरस मार्केट पार्किंग, एवं हीरा नगर उत्थान मंच पर पार्क होंगे।


ऑटो / मैजिक स्टैण्ड

1. भोलानाथ ऑटो स्टैण्ड का संचालन जेल रोड तिराहा से किया जायेगा।

2. ओके होटल/मिनी स्टेडियम ऑटो स्टैण्ड का संचालन बर्फ वाली गली/ नहर कवरिंग रोड नगर निगम से किया जायेगा।

3. सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड एवं सरगम ऑटो स्टैण्ड का संचालन एच०एन० इन्टर कालेज रामपुर रोड से किया जायेगा।

15 मार्च व 16 मार्च को  यात्रा रूट में पर्यटक वाहनों का दबाव होने पर समय 12:00 बजे से 22:00 तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Comments