Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में अगले 7 दिन होगी भीषण गर्मी, हीट वेव बढ़ा सकती है मुश्किलें

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदेशवासियों को अगले एक सप्ताह तक सूरज की तपिश झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने शुष्क मौसम और बढ़ते तापमान का अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में लू की तपिश, जबकि पहाड़ों में आंशिक बादलों के बावजूद धूप से राहत नहीं मिल पाएगी।

उत्तराखण्ड में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. मार्च के आखिरी सप्ताह में ही मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अप्रैल के शुरुआती दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और बारिश की कमी के कारण इस बार गर्मी का असर समय से पहले देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है।


देहरादून: अधिकतम 32.3°C, न्यूनतम 17.0°C


उधम सिंह नगर: अधिकतम 33.6°C, न्यूनतम 14.0°C


मुक्तेश्वर: अधिकतम 25.2°C, न्यूनतम 8.4°C


नई टिहरी: अधिकतम 24.0°C, न्यूनतम 11.4°C


खटीमा (सबसे गर्म): अधिकतम 36.0°C, न्यूनतम 15.0°C


मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले 7 दिनों तक शुष्क मौसम रहेगा, तापमान में और इजाफा हो सकता है। मैदानी से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक तेज धूप और गर्म हवाएं चलेंगी।

शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट सिर्फ 2°C दर्ज की गई। अब आने वाले दिनों में पारा और चढ़ सकता है।

सतर्कता जरूरी: गर्मी से बचाव के लिए भरपूर पानी पिएं, धूप में निकलने से बचें और हल्के कपड़े पहनें।

मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है। दोपहर में घर से बाहर निकलते समय सिर को ढककर रखें, हल्के और सूती कपड़े पहनें और पानी का पर्याप्त सेवन करें। बच्चों और बुजुर्गों को धूप में अधिक देर तक रहने से बचना चाहिए, ताकि लू और गर्मी के प्रभाव से बचा जा सके।

Comments