Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : आर्मी मेजर संदिग्ध परिस्थिति में लापता, खोज में जुटी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क

धर्मनगरी हरिद्वार से खबर सामने आयी है। जहां गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचे आर्मी के मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए है। बताया जा रहा है कि आर्मी के मेजर के तौर पर तैनात रोहताश निवासी पलवल हरियाणा दोस्तों संग हरिद्वार आये थे। रात में वह अचानक लापता हो गए। दोस्तों ने उन्हें गायब देख पहले खुद इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस चौकी पहुंचकर जानकारी दी।

पुलिस ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए मेजर की तलाश शुरू की कमरे में वह अकेले जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद फिर आगे की लोकेशन नहीं दिखी। नगरकोट वाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आर्मी के मेजर दोस्तों के साथ यहां आए थे। उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

Comments