उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के युवा लोक गायक सौरभ मैठाणी शादी के बंधन में बंध गए है। बता दें कि पांच मार्च को उन्होंने शिव पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर के पौराणिक वेदी मंडप में सात फेरे लिए है।
आपको बता दें, गायक सौरभ मैठाणी ने पौड़ी जनपद के द्वारीखाल क्षेत्र के बरसूड़ी गांव निवासी तृप्ता के साथ शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण में सात फेरे लिए। इस दौरान दोनों पक्षों के 40 से अधिक लोग मौजूद थे। खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी शादी का कार्ड गढ़वाली बोली में छपवाया था। जो काफी चर्चा में रहा। सौरभ के ब्यो की चिट्ठी नाम का ये कार्ड लोगों को काफी पसंद भी आया।
बीते बुधवार को सौरभ और तृप्ता की हल्दीहाथ की परंपराओं का निर्वहन किया गया। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे मंदिर परिसर के अलग-अलग जगहों पर दोनों का मंगल स्नान किया। इस मौके पर महिलाओं ने मांगल गीत भी गाए गए। वैदिक विवाह परंपरा के तहत सभी परंपराओं के निर्वहन के बाद दोपहर बाद अखंड ज्योति के समक्ष वर-वधू ने सात फेरे लिए। साथ ही विवाह के अन्य रस्में पूरी कीं।
शाम को बारात दुल्हन को लेकर अपने गांव के लिए विदा हुई। इससे पूर्व मंगलवार को त्रियुगीनारायण में सौरभ और तृप्ता की मेहंदी की रस्म निभाई गई। त्रियुगीनारायण तीर्थपुरोहित समिति के सचिव सर्वेश्वरानंद भट्ट ने बताया कि विवाह आयोजन में दोनों पक्षों की तरफ से 40 से अधिक लोग शामिल हुए थे।