Uttarnari header

uttarnari

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ओवरलोड ट्रक किया जब्त

उत्तर नारी डेस्क 

बीते दिन 30 मार्च को गोपेश्वर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ओवरलोड डंपर को सीज किया है। थाना गोपेश्वर पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी इस दौरान उन्होंने एक डंपर ट्रक संख्या UK 11 CA 1185 को अवैध खनन सामग्री रेत से भरा हुआ पाया। ट्रक ओवरलोड भी था। पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम रविन्द्र सिंह पुत्र राजपाल सिंह, निवासी डुंगरा पोस्ट ऑफिस कांडाई, जिला रुद्रप्रयाग बताया।

पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को गोपेश्वर थाने में लाकर सीज कर दिया। अवैध खनन और ओवरलोडिंग के मामले में वाहन को सीज किया गया है और इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसके अतिरिक्त थाना गोपेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से अंग्रेजी शराब के ठेके तक जाने वाली सीढ़ियों पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी के उद्देश्य से छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की 03 पेटियां, जिनमें कुल 144 पव्वे 8 PM व्हिस्की थे, बरामद किए। बरामदगी के साथ ही थाना गोपेश्वर में अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0 09/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Comments