Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : 1 अवैध तंमचे व 5 जिन्दा कारतूस के साथ 3 युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशों के क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा। ऐसे में तमंचा लेकर घूमना उ0प्र0 के युवकों को भारी पड़ गया। पौड़ी पुलिस ने आमजन में भय का माहौल पैदा करने वाले युवकों की तुरंत की गिरफ्तारी।

बता दें, 20 अप्रैल को कन्ट्रोल रुम के माध्यम से थाना रिखणीखाल पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति रिखणीखाल बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं और यह व्यक्ति किसी घटना को अंजाम दे सकते है। इस सूचना पर थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिखणीखाल बाजार पर पहंचे साथ ही पुलिस द्वारा मैन्दणी तिराहा से रिखणीखाल बाजार की ओर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश करने व बाजार से आने वाले संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की गयी। 

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप रिखणीखाल ब्लाक के पास शहीद पार्क पर एक सदिग्ध  मोटर साईकिल को रोका गया जिसमें 3 युवक सवार थे। युवकों से पूछताछ करने व तलाशी लेने पर पुलिस द्वारा एक युवक पवन कुमार के बैग से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर  व 01 जिन्दा कारतूस, दूसरे युवक ज्ञान प्रकाश के कब्जे  से 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं तीसरे युवक चौब सिह के कब्जे  से 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर) बरामद किया गया। पुलिस द्वारा उक्त तीनों युवकों पवन कुमार, ज्ञान सिंह व चौब सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-03/2025, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पवन कुमार आदि पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय लैंसडाउन के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments