उत्तर नारी डेस्क
शनिवार सुबह तड़के पतंजलि गुरुकुलम के निजी सुरक्षा गार्ड ने चौकी शांतरशाह पर मौखिक सूचना दी कि वहां कक्षा 4 में पढ़ रहा छपरा बिहार निवासी 10 वर्षीय बालक दीवार फांदकर कहीं निकल गया है।
सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो बालक एक ई रिक्शा में बैठकर रुड़की की ओर जाता दिखाई दिया। तत्काल रुड़की रवाना हुई टीम ने बच्चे को मिलाप नगर रूड़की से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चा अकेले ही अपने घर बिहार जाने के लिए निकला था।
सूचना पर मौके पर पहुंचे बच्चे के चाचा व मामा ने त्वरित सुनवाई और बच्चे की बरामदगी पर आभार जताते हुए हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।