उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी के स्पोर्ट्स हॉस्टल के होनहार फुटबॉल खिलाड़ी अभय भंडारी का उत्तराखण्ड की अंडर-20 राज्य फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। वे आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, अभय भंडारी का राज्य टीम में चयनित होने से परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।
बता दें, अभय भंडारी मूल रूप से काठगोदाम के गौला बैराज क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पिता दीपक भंडारी वरिष्ठ पत्रकार हैं और माता पुष्पा भंडारी एक गृहिणी हैं। अभय की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के गुरुतेग बहादुर स्कूल से हुई, जबकि 11वीं व 12वीं की पढ़ाई देहरादून के डीएवी स्कूल से पूरी की। इसके बाद उनका चयन देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ। पिछले साल दिसंबर में अभय ने पुनः हल्द्वानी स्पोर्ट्स हॉस्टल में दाखिला लिया। वर्तमान में वे एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं।