उत्तर नारी डेस्क
फिल्मस्टारों की पहली पसंद अब उत्तराखण्ड बनता जा रहा है। आये दिन बॉलीवुड की हस्तियां खूबसूरत पहाड़ी और वादियों के दिलकश नज़ारे लेने उत्तराखण्ड पहुंच रहे है।
इसी क्रम में अब बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी उत्तराखण्ड स्थित वन प्रभाग की रामनगर रेंज में पहुंचे है। जहां सोमवार सुबह उन्होंने जंगल सफारी की। इस दौरान अभिनेता ने पर्यटन गेट पर मौजूद नेचर गाइड में जिप्सी चालकों के साथ फोटो भी खिंचवाई है।
आपको बता दें, रविवार को काशीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी सोमवार सुबह तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में सफारी करने पहुंचे।
इस दौरान अभिनेता को अपने समकक्ष देख नेचर गाइड व जिप्सी चालकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और जंगल के अनुभव को उनके साथ साझा किया।
इस संबंध में एसडीओ संदीप गिरी ने बताया अभिनेता ने जंगल सफारी की और जंगल सफारी के दौरान उन्हें वन्यजीवों के दर्शन हुए। जंगल सफारी करने के बाद वह अपने गंतव्य को चले गए।