उत्तर नारी डेस्क
UPSC सिविल सर्विसेज का फाइनल रिजल्ट 2024 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया है। जिसके मुताबिक फाइनल मेरिट लिस्ट में 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
वहीं, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में उत्तराखण्ड के युवाओं ने भी अपना परचम लहराया है। जहां 9 लड़के-लड़कियों ने इस बार बाजी मारी है। इसी क्रम में अंकिता कांति ने UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 में 137वीं रैंक हासिल कर परिवार और गांव का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।
आपको बता दें, अंकिता कांति ने चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के गांव चिरखून की मूल निवासी हैं। वर्तमान में अंकिता अपने परिवार के साथ देहरादून के हरभजवाला में रहती हैं। अंकिता ने अपनी पढ़ाई तुंतोवाला के दून मॉडर्न स्कूल से की है।
इसके बाद 2018 में संजय पब्लिक स्कूल करबारी से 96.4% अंक के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया था। उसके बाद अंकिता ने डीबीएस कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की और फिर डीएवी कॉलेज से भौतिक विज्ञान में MSC की डिग्री ली।
अंकिता के पिता एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हैं, और उनकी माता ऊषा कांति गृहणी है। अंकिता की छोटी बहन अंजलि का भी बैंक में चयन हो रखा है वहीं उनकी सबसे छोटी बहन अनुष्का भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।
वहीं, इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर्स की तो शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है। हर्षित गोयल को दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
जबकि उत्तराखण्ड से दून की सलोनी गौतम ने परीक्षा में 127वीं रैंक हासिल की है तो वहीं अंकिता कांति ने 137वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा टिहरी जिले की अंजू भट्ट ने 312वीं रैंक हासिल की है।
वहीं, टिहरी के ही तुषार डोभाल ने लगातार दूसरी बार सफलता हासिल की है। इसके अलावा रुड़की के अर्पित कुमार ने ऑल इंडिया 421वीं रैंक हासिल की है।
रानीखेत के गौरव छिमवाल ने 564वीं रैंक प्राप्त की। इसके अलावा धारचूला के अक्षत कुटियाल ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की है। अक्षत कुटिया ने 908वीं रैंक हासिल की है।